media & news
देश में सामाजिक परिवर्तन में योगदान करने वालों को मिशन चेतना ने रविवार यानी 22 मई को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया। कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ‘चेतन हीरोज’ – वास्तविक जीवन के नायकों को पुरस्कार प्रदान किए और उनके कार्यों के आधार पर “चेतना हीरोज – स्प्रेडिंग गुडनेस” पर एक कॉफी टेबल बुक भी जारी की। ‘कॉफी टेबल बुक’ में 32 चेतना नायकों की रूपरेखा है, जिनकी विशिष्ट परोपकारी गतिविधियों ने लगभग एक करोड़ वंचित भारतीयों के जीवन में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
To read more, click here.